http://top10thsites.blogspot.in/

10 tips how to less internet bill

http://top10thsites.blogspot.in/
10 tips how to less internet bill


1) सिर्फ वाई-फाई पर ही एप्प को अपडेट करें: सेलुलर डेटा पर एप्प अपडेट करने से फोन गर्म होने लगता है और इसका असर बैटरी पर भी पड़ता है। इसको एंड्रॉयड फोन पर करने के लिए सबसे पहले अाप एंड्रॉयड पर प्ले स्टोर एप्प खोलें, फिर मेन्यू पर टैप करें, इसके बाद सेटिंग्स पर टैप करें। General से क्शन के अंदर ऑटो-अपडेट एप्प टैप करें। इसमें आप Auto-apps over Wi-Fi only को सेलेक्ट करे।

2) वाई-फाई असिस्ट फ़ीचर बंद कर दें: कमज़ोर वाई-फाई कनेक्टिविटी की परिस्थिति में वाई-फाई असिस्ट अपने आप ही डिवाइस को सेलुलर मोड में भेज देता है। इस फ़ीचर को डिसेबल करने के लिए आपको सेटिंग्स के बाद सेलुलर ऑप्शन में जाकर वाई-फाई असिस्ट पर टैप करना होगा।

3) ब्राउज़िंग के वक्त डेटा कम्प्रेशन फ़ीचर को एक्टिवेट रखें: इंटरनेट डेटा पर बचत बहुत हद तक इस पर भी निर्भर करती है कि आप किस तरह का कंटेंट एक्सेस कर रहे हैं। गूगल का दावा है कि इस फ़ीचर की मदद से यूज़र 50 फीसदी डेटा को बचा सकेगें। ऐसा करने के लिए आप ओपेरा में इमेज की क्वालिटी और वीडियो कंप्रेशन को सेटिंग्स टैब में जाकर एक्टिवेट कर सकते हैं।

4) ओपेरा मैक्स का इस्तेमाल करें: एंड्रॉयड के लिए ओपेरा का डेटा मैनेजमेंट एप्प मोबाइल और वाई-फाई नेटवर्क पर वीडियो, फोटो और मीडिया फाइल को कंप्रेस करता है। इसकी मदद से यूज़र बैकग्राउंड में चलने वाले एप्प पर वाई-फाई और सेलुलर डाटा की बैंडविथ को नियंत्रित कर सकते हैं।

5) whatsapp के लिए ऑटो-डाउनलोड मीडिया फ़ीचर डिसेबल कर दें: अगर आपके watsaap में ऑटो-डाउनलोड फ़ीचर एक्टिव है तो इसका असर डेटा इस्तेमाल पर पड़ेगा। ऐसा करने के लिए पहले एप्प को लॉन्च करें। इसके बाद मेन्यू > सेटिंग्स> चैट्स एंड कॉल्स > मीडिया ऑटो-डाउनलोड में जाएं। यहां पर आप तय कर सकते हैं कि किन-किन टास्क के लिए मोबाइल डेटा का इस्तेमाल होगा। विकल्प चुनने के बाद ओके पर टैप करके सेटिंग सेव कर दें।

6) मेल सिंक के लिए मैनुअल विकल्प: अगर बड़े फाइल से लैस ईमेल आने के कारण आपका फोन कमज़ोर पड़ रहा है तो आप जीमेल एप्प पर मेन्यू के बाद सेटिंग्स में जाकर सिंक को ऑफ कर दें।

7) एप्प के आधार पर सेलुलर डेटा के इस्तेमाल का विकल्प चुनें: आप सेटिंग्स > मोबाइल डेटा पर टैप करके बैकग्राउंड डेटा डिसेबल कर सकते है। ऐसा करने से कोई भी एप्प तब तक डेटा का इस्तेमाल नहीं करेगी जब तक आप उसे एक्टिव तौर पर यूज़ ना कर रहे हों।

8) एंड्रॉयड में ग्रीनीफाई का इस्तेमाल करें: अगर आपके डिवाइस पर पुराना एंड्रॉयड ओ एस है तो आप ग्रीनीफाई एप्प को इसमे इंस्टॉल कर सकते हैं। इसकी मदद से आप चुनिंदा एैप्स को स्लीप मोड में भेजा जा सकता हैं।

9) फेसबुक और ट्विटर पर ऑटो-प्ले को ऑफ कर दें: अगर आप सोशल मीडिया वेबसाइट के एक्टिव यूज़र हैं तो इन प्लेटफॉर्म पर वीडियो के लिए ऑटो-प्ले का विकल्प स्विच ऑफ कर दें। 

10) गूगल मैप्स का इस्तेमाल ऑफलाइन भी संभव: गूगल मैप्स एप्प पर आप 120,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र के देख सकते हैं। इसके साथ इसमे नेविगेशन का भी फंक्शन मिलता है। आने वाले दिनों में इस फ़ीचर की मदद से यूज़र इंटरनेट डेटा के साथ बैटरी को भी बचाने में भी कामयाब रहेंगे।

0 comments:

Post a Comment

Thanks for all your likes and comments....

 
Top